अगर किसी व्यक्ति को सफल होना है तो उसे मेहनत तो करनी ही पड़ेगी और साथ ही कुछ ऐसी आदते है जिनके कारण व्यक्ति सफलता को जल्दी प्राप्त कर लेता है | आपने कई बार ऐसे लोगो को देखा होगा जो ये कहते है की वो भगवान को बहुत मानते है मगर उनको सफलता फिर भी नहीं मिलती है और माता लक्ष्मी भी उनसे नाराज हो जाती है और उन्हें बहुत मुसीबतो का सामना करना पड़ता है |
आप सब लोगो ने इस बारे मैं जरूर विचार तो किया होगा की ऐसा क्यों होता है और ऐसे क्या कारण है कि उन व्यक्तियों को इतनी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है | हम सभी लोगो से जाने अनजाने मैं कुछ कार्य ऐसे हो जाते है जिनके कारण हमारे देवी देवता हमसे मुँह मोड़ लेते है और हमारा भाग्य भी हमारा साथ नहीं देता है और माता लक्ष्मी जी हमसे रूठ जाती है और हमसे दूर चली जाती है | ऐसी कोनसी 4 आदते है जिनके कारण माता लक्ष्मी हमसे दूर चली जाती है आईये जानते है उन आदतों बारे मैं...
इन 4 आदतों के कारण होती है माँ लक्ष्मी नाराज़...
1 . धर्म ग्रंथो और संतो का अपमान
सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात ये की आप कभी भी भूलकर धर्म ग्रंथो और संतो का अपमान न करे और हमेशा इन ग्रंथो और संतो का आदर करें | जो व्यक्ति अच्छा व्यवहारी होता है और सबका सम्मान करता है, आदर करता है और हमेशा अच्छे से बात करता है और किसी भी धर्म ग्रन्थ का अपमान नहीं करता है माँ लक्ष्मी ऐसे व्यक्ति के घर मैं निवास करती है और ऐसे घर मैं हमेशा सुख शांति बनी रहती है |
2 . सूर्य उदय और सूर्यास्त के समय सोना
शास्त्रों मैं इस बात का उल्लेख किया गया है की व्यक्ति को कभी भी सूर्य उदय होने के बाद नहीं सोना चाहिए | सूर्य उदय होने से पहले ही जाग जाना चाहिए और सूर्यास्त के समय नहीं सोना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति रोग ग्रस्त होता है और घर मैं धन की कमी भी होती है |
3 . ब्रह्म मुहूर्त के समय सम्बन्ध बनाना
आप कभी भी भूलकर ब्रह्म मुहूर्त के समय सम्बन्ध न बनाये ऐसा करने से देवी और देवता नाराज़ होते है | रात को 2 से 4 के बीच अगर आप सम्बन्ध बनाते है तो आपके जीवन मैं धन से जुडी समस्याएं पैदा हो जाती है |
4 . घर मैं साफ़ सफाई न रखना
आपको घर की साफ़ सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए क्योंकि जिस घर मैं साफ़ सफाई होती है उसी घर मैं ही माता लक्ष्मी निवास करती है और जिस घर मैं साफ सफाई नहीं होती है उस घर से माँ लक्ष्मी नाराज़ होकर चली जाती है और उस घर मैं धन से जुडी समस्याएं पैदा होती है |